Google Drive Share Link Generator in Hindi
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको google drive की complete जानकारी देंगे की what is google drive? How to upload file and folder on google drive, how make share link on google drive , how to use desktop on google drive and android mobile and share link , Benefits of google drive हमने इस post में सब बताया है
Google drive को cloud hosting भी कहा जाता है जो कि एक दम फ्री है google drive आप अपने personal uses के लिए भी रख सकते है जिसमे music, image, video, game and other documents और अपने mobile या computer के data को भी save कर सकते है
दोस्तों कुछ data हमने इसलिए बोला है क्योकि google drive से हमे सिर्फ 15GB data अपने use के लिए save कर सकते है अगर आपको 15 GB data कम लगता है और आप extra data buy करना चाहते तो आपको उसकी पेमेंट करनी होगी
Google drive क्या है
Google drive एक फ्री data service है जिसमें हमे सिर्फ 15 GB(gigabit) data मिलता है और google drive को cloud hosting भी कहा जाता है यह cloud hosting से हम अपने personal या business data save करने के लिए use करते है
अगर आपके पास बहुत सारा data है जो की 15 GB से डॉ ज्यादा है लेकिन हमे और data के लिए Buy करना होगा
अगर आप 100GB लेते है तो आपको 2 Dollar देने होंगे |
1TB के लिए 10 Dollar होंगे |
10 TB के लिए 100 Dollar होंगे |
नोट :- यह सभी data प्रति माह के लिए होगा next माह में आपको फिर से Buy करना होगा
Benefits Google drive in Hindi
यह Google drive एक personal data को add करने में भी काम आता है
यह Google drive का use बहुत से blogger और youtuber भी use करते है
Google drive में हम किसी भी तरह का data save कर सकते है
यह business work के लिए भी बहुत कम आता है
और बहुत से blogger अपनी post में data share लिंक का use करते है जो की ऑडियंस के लिए बहुत फायदा मिलता है
और बहुत सी company अपने office work के लिए भी Google drive का use करती है
Why to use Google drive
जैसे की आप जानते है google drive एक दम फ्री है जो की cloud hosting है इसमें आप अपना data सिर्फ 15 GB(GIGABYTE) Collect कर सकते है और google drive से हम file share भी कर सकते है जो बहुत सी जगह काम Help करता है google drive से हमे data तो मिलता ही है साथ में हमे content लिखने के लिए google docs भी मिलता है जो बहुत content writing इसको help लेते है और पेसे कमाते है
How to use Google drive on computer
अब हम आपको बतायंगे की Google drive का use हम किस तरह अपने desktop पर कर सकते है और install कैसे करना है
Google drive install करने के लिए आपकी अपने google drive को open करे
फिर right side में setting का icon मिलेगा उस पर click करे
और get backup and sync for window पर click करे
अब आपके desktop पर file open होने लगेगी उसको install करे
इसके लिए अपने desktop पर उस folder पर right click करे और Sync this folder के option पर click करे
अब इस folder का backup google drive में हो जाएगा
Left side में आपको एक navigation Tab दिखाई देगा, जहां बहुत option है –
My Drive: अपने स्टोर files के access के लिए
My Computer: देखें कि कौनसे कंप्यूटर के साथ सिंक हो रहा हैं
Shared with Me: आपके साथ share की गई files का access
Recent: हाल ही में उपयोग की गई file का उपयोग करें
Google Photos: अपनी फोटो लाइब्रेरी का access
Starred: importance के लिए tag की गई file को यहां पर देखा जा सकता हैं
Trash: अपने recycle bin का access
Backups: अपने backup का access
Upgrade Storage: अधिक cloud storage खरीदने के लिए
How to use google drive on android mobile
दोस्तों जेसे की आप जानते है की अब mobile में बहुत GB मिलती है जैसे की 16GB, 32GB, 64GB, 128GB etc. हमारे mobile में कुछ personal data होता है जो हम google drive में save करते है google drive दोनों device के लिए बना है जैसे android and iOS version.
आपको android phone में drive application होता है इस आप को open करे और अपने storage को save करे इसमें एक option होता है जो की Quick Access है इसमें हम अपने data को मतलब file को आसानी से search कर सकते है हम अपने android mobile से share लिंक भी बना सकते है
जहां तक की हमने google drive के बारे main बाते जान ली है अब हम सीखते है की google drive share link और google drive file का share link कैसे ले और साथ के साथ google drive से direct link कैसे बनाये
Instagram error को fix करना सीखे
Google drive पर file upload कैसे करे
अगर आपको नही आता है google drive पर file upload करना तो आप सभी step follow करने होंगे और अच्छे से पड़ना होगा
सबसे पहले आपको अपनी google drive पर gmail.com id व password से login कर ले
Right side पर new button show होगा उस पर click करे अब आपको 3 part में option मिलेंगे
1 Folder
2 File Upload / Folder Upload
3 Google docs, Google sheets, Google slides
Folder :- अपने google drive में इससे अपना new folder बना सकते है
File Upload / Folder Upload :- इसमें हमे दो option दिए गए है file में हमे एक एक file upload कर सकते है अथवा folder में हम पूरा folder upload कर सकते है
Google docs, Google sheets, Google slides :- इसमें हम file या folder upload या save नही कर सकते इसमें हमे work करने के लिए देता है
Google docs से हम अपने content को write करने में help करता है
google sheets इसमें हमे data बनाने के लिए दिया जाता है बहुत सी company work करती है और भी other के लिए sheet काम आती है जिस प्रकार ms- excel work करता है उसी प्रकार google sheets work करती है
Google slider से बहुत से student और PPT बनती है क्योकि समझमे भी आता है और बनाने में भी आसानी होती है
Google drive file का share Link कैसे ले
जो भी file आप upload करेंगे उस पर file के right पर click करने पर आपको फिर option मिलेगा
दिए गए option में से share पर click करे दिए गए option में से share पर click करे share पर जब आप click करते है तो आपको pop-window open होगा जिसमे कुछ option होंगे और वह option बतायंगे की file किस प्रकार share करना है
1 On- Public on the web :- यह link का पहला option है जो की आप समझ सकते है की इसको On करने से आपकी file का link google में भी show होगी जब भी आप अपने blog post link लगाते है तो यह link show होगा
2 On- anyone with the Link :- जब हम इसको On करते है तो यह shareable link बन जाता है जिससे आपने visitor file download कर सकते है
3 off - specific people :- यह सिर्फ private mode के लिए use होता है इससे आप सिर्फ आपको file को आप ही देख सकते है
बताये गए 3 option के बारे में आप अच्छे से समझ गए होंगे अब आपको file share के लिए link बनाने के लिए anyone के option को select करे और save करे फिर आपके सामने एक link show होगा जिससे आपको file पर लगाकर share कर सकते है
अभी तक हमने file upload करना सिख लिया और google drive share link बनाना भी सिख लिया लेकिन अभी हमे direct download link बनाना और सीखना है जो बहुत लोग उसका use करते है
अब आप चाहते है जो भी हमारे link पर click करे उसको file उस पर ही download हो जाये न की new window open हो
बताये गए उपर method से link को copy करे
अब आप इस site पर click करे https://sites.google.com/site/gdoc2direct
URL को enter करे पर अपनी file का link paste करे और create direct पर click करे
ऐसे करने से अब आपको आपकी direct download link मिल जाएगा
Comments
Post a Comment